Admission Open DCA PGDCA BCA MSC BA BCOM BSW, CALL 07554905511 MSW www.hitechbhopal.com

Saturday, November 7, 2015

सरकार ने नियुक्त किए चार बैंकों के एमडी

सरकार ने यूको बैंक, कॉरपोरेशन बैंक व आंध्र बैंक समेत सार्वजनिक क्षेत्र के चार बैंकों में प्रबंध निदेशक नियुक्त किए हैं। ओरिएंटल बैंक के कार्यकारी निदेशक सुरेश एन पटेल को आंध्र बैंक का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। वहीं देना बैंक के कार्यकारी निदेशक आरके टक्कर अब यूको बैंक के जबकि जेके गर्ग कारपोरेशन बैंक के प्रबंध निदेशक बनाए गए हैं। कॉरपोरेशन बैंक के वर्तमान चेयरमैन और प्रबंध निदेशक जनवरी में सेवानिवृत्त होंगे। इंडियन बैंक के कार्यकारी निदेशक महेश कुमार जैन को पदोन्नत कर तीन साल के लिए प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने के तारीख से तीन साल के लिए या सेवानिवृत्ति तक या अगले आदेश तक जो भी पहले हो, के लिए की गए है। जैन ने दो नवंबर को इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक पद की जिम्मेदारी संभाली।